हल्द्वानी : मंगलपड़ाव चौकी से 100 मीटर दूर चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़े, लाखों की नगदी पार

हल्द्वानी। सुरक्षा व्यवस्था, चाक चौबंद बताने वाली पुलिस की गश्ती टीम शहर के मुख्य केंद्र पर ही नजर नहीं आई। यहां मंगलपड़ाव चौकी से करीब 100 मीटर दूर सिंधी चौराहों पर चोरों ने चार दुकानों से लाखों की नगदी पार कर ली। इस घटना से व्यापारियों में जहां दहशत का माहौल है वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोतवाली और मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के बीच में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात से हर कोई हैरान है। कारखाना बाजार के पीड़ित दुकानदारों के अनुसार गुरुवार रात वे दुकानें बंद कर घर गए थे। शुक्रवार सुबह दुकानें खोलने पहुंचे तब चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंचे मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह और एसएसआई तारा सिंह राणा ने घटना स्थल का जायजा लेकर जांच की।
हल्द्वानी : यहां लगातार इंसानों को निवाला बना रहा बाघ, दहशत
पुलिस के अनुसार नैनीताल वूल सेंटर के स्वामी राजा की दुकान से 50 हजार रुपये की नगदी, नैनीताल ऊन वाले प्रतिष्ठान के मालिक सन्नी नागपाल के दुकान से 3 लाख 80 हजार रुपये, ब्यूटी कॉनर प्रतिष्ठान के मालिक गुलजीत सिंह की दुकान से 50 हजार रुपये की नगदी और चढ़दी कला बैग शॉप के मालिक परमजीत सिंह की दुकान से 50 हजार रुपये की नगदी चोरी हुई है। चारों दुकानों से कुल 5 लाख 30 हजार रुपये की नगदी चोरी होने की बात सामने आई है। दुकानदारों की माने तो इसके अलावा क्या-क्या सामान चोरी हुआ इसका पता अभी नहीं चल सका है। व्यापरियों में चोरी की घटना से आक्रोश पनपने लगा है।
यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 188 नागरिक, सरकार ने विदेश मंत्रालय को भेजी पहली सूची
इस घटना में पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दरअसल जिन दुकानों में चोरी हुईं, उन सभी में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। वूलन से जुड़ी दुकानें होने की वजह से दुकानदारों को कैमरे ऑन रहने पर शॉर्ट सक्रिट से नुकसान होने की आशंका थी। इसी वजह से चारों दुकानदार रात में सीसीटीवी कैमरे बंद कर गए थे। इसके अलावा पास की सड़क पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे खराब बताए जा रहे हैं। अब पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के भरोसे चोरों की तलाश में जुटी है।
Bageshwar : जंगल में पेड़ पर लटका मिला वृद्ध
Uttarakhand : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पहाड़—मैदान में बारिश, ऊंचे पहाड़ों में बर्फवारी
उत्तराखंड : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में हुआ आंशिक बदलाव, अब ये परीक्षा होगी इस दिन