हल्द्वानी अपडेट| शहर में डेंगू के प्रकोप के बीच कोरोना संक्रमण ने भी मौजूदगी दर्ज कराई है। वनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर में एक सात माह के शिशु में कोरोना की पुष्टि हुई है। शिशु की हालत सामान्य बताई जा रही है।
डॉक्टरों के मुताबिक शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत पर एक शिशु को बेस अस्पताल लाया गया था। यहां शिशु का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। रिपोर्ट में शिशु कोरोना संक्रमित पाया गया।
डॉक्टरों ने परिजनों को शिशु को एसटीएच ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद कोरोना संक्रमित शिशु को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कर दिया गया। डॉक्टरों ने शिशु की हालत सामान्य बताई है।
उत्तराखंड (दुःखद) : कैल नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत, गांव में शोक की लहर