खैरना ब्रेकिंग : हाइवे कैफे बार पड़ा छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर गरमपानी तहसील के निकटवर्ती हाई वे पर पड़ने वाले एक बार में आबकारी विभाग ने छापा मारा। इस…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना

यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर गरमपानी तहसील के निकटवर्ती हाई वे पर पड़ने वाले एक बार में आबकारी विभाग ने छापा मारा। इस दौरान यहां तीन दर्जन से अधिक पेटियों में अवैध रूप से एकत्रित की गई शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार विभाग की अचौक छापेमारी के दौरान बार के गोदाम तथा बार के भीतर अवैध रूप से रखी गयी 30 से अधिक पेटियों को आबकारी टीम ने मौके पर ही जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बार में शराब को अवैध रूप से पार लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा लंबे समय से इस बार में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना भी मिल रही थी।

जिस पर आबकारी विभाग की टीम एक्शन में आई और औचक निरीक्षण करते हुए बार की गहन तलाशी की गई। विभाग के एनआर जोशी के अनुसार एक मुखबिर की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 02 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग अग्रिम कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *