हल्द्वानी: कमिश्नर के निर्देश पर RTO का एक्शन, 53 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

हल्द्वानी समाचार | रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां बैठाने का मामला सामने आने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आरएम रोडवेज…

हल्द्वानी : कमिश्नर के निर्देश के बाद एक्शन में RTO प्रशासन, 53 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

हल्द्वानी समाचार | रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां बैठाने का मामला सामने आने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आरएम रोडवेज और आरटीओ को तलब किया था। जहां कमिश्नर ने फटकार लगाते हुए वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए थे।

कमिश्नर के निर्देश पर RTO का एक्शन

कमिश्नर के निर्देश के बाद RTO प्रशासन एक्शन में आ गया और आज संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रवर्तन दलों ने एक साथ कई जगह छापेमारी कर बसों और सार्वजनिक वाहनों को चेक किया, जिनमें 53 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

243 रोडवेज वाहनों को चैक किया गया

आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर आर्य ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर रोडवेज वाहनों को चैक किया गया। जिसमें 243 रोडवेज वाहनों में से 53 रोडवेज वाहनों में कमियां पाई गई। जिनमें विभिन्न अभियोगों में चालान की कार्रवाई की गई है, कई वाहनों में वाहन चालकों के लाइसेंस के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। आरटीओ के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

34 सीटर बस में 80 सवारियां बैठाने का मामला सामने आया था

बता दें कि, विगत सोमवार नैनीताल बस स्टैंड (Nainital Bus Stand) के निरीक्षण के दौरान रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां बैठाने के मामले को कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया था और आरएम रोडवेज पूजा जोशी के साथ ही आरटीओ नंदकिशोर आर्य को तलब किया था। जहां कुमाऊं कमिश्नर ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पूरी खबर – Click Now

राज्यपाल गुरमीत सिंह की नई वेबसाइट लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *