सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी। एक बार फिर रेलवे की कार्यवाही ने अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के इंदिरानगर में हड़कंप मचा दिया है। रेलवे ने इस बार 1010 परिवारों को 15 दिन में बेदखली का नोटिस जारी किया है।
कुछ माह पूर्व रेलवे ने 1581 परिवारों को नोटिस जारी किया था। जिसे स्थानीय लोगों ने न्यायालय में चुनौती दी थी। वो मामला विचाराधीन है ही कि सोमवार को एक बार फिर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में फिर से नोटिस चस्पा किए गए हैं।
रेलवे ने वार्ड 21 और वार्ड 24 में कुल 1010 घरों में नोटिस चस्पा किये। इस दौरान रेलवे ने लोगों को रेलवे की भूमि से कब्जा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। रेलवे के मुताबिक हल्द्वानी से गौजाजाली तक 38.89 हेक्टेयर जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। पूर्व में रेलवे ने लोगों को नोटिस देकर लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया था जिसमें कुछ ही लोग आये। अब एक बार फिर से रेलवे ने नोटिस देने की कार्यवाही शुरू की है।
सोमवार को रेलवे प्रशासन ने पुलिस बल और आरपीएपफ की मौजूदगी में 1010 घरों में नोटिस चस्पा किये । इनमें वार्ड-21 में 820 व वार्ड-24 में 190 नोटिस चस्पा किये गये। इससे पूर्व रेलवे अधिकारियों ने एसडीएम ऑफिस में एसडीएम मनीष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया के साथ बैठक की।
नोटिस चस्पा के दौरान सीनियर सैक्शन इंजीनियर काठगोदाम केएन पांडे, नैनीताल केदार प्रसाद, आईपीएफ रणबीर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए बनभुलपूरा थाने के एसओ प्रमोद पाठक तथा रेलवे की जीआरपी के नरेश कोहली मय टीम के साथ डटे रहे।