Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस

सीएनई रिपोर्टर
घर से हल्द्वानी बाजार जाने की बात कह कर निकले एक युवक ने यहां मुखानी के होटल के कमरे में अपनी जान दे दी। होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाज तोड़ भीतर दाखिल हुई, जहां उन्हें मृत अवस्था में पड़ा युवक व पास ही एक सल्फाज की शीशी बरामद हुई। पुलिस ने शव की शिनाख्त छोटा कैलाश भीमताल निवासी पंकज शर्मा के रूप में की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे भीमताल छोटा कैलाश निवासी 26 वर्षीय पंकज शर्मा पुत्रा रमेश चन्द्र मुखानी थाना स्थित कठघरिया स्थित एक होटल में पहुंचा और हल्द्वानी कुछ आवश्यक कार्य से आने की बात कहते हुए एक कमरा बुक कराया। बीती रात्रि जब होटल कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला।
मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तब जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने होटल के मैनेजर को सूचित किया। जिसके बाद मुखानी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो पंकज शर्मा बिस्तर पर पड़ा हुआ था। पुलिस को मृतक के पास ही सल्फाज की गोलियां और डिब्बा बरामद हुआ।
पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के मुताबिक युवक किसी कार्य से हल्द्वानी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। बताया जा रहा कि पंकज भीमताल में लेबर सप्लाई का काम करता है, और इसी को लेकर कुछ पैसों का लेनदेन भी चल रहा था। जिसके चलते वह पिछले कापफी दिनों से आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस का कहना है कि शव परिजनों को सौंप दिया गया और पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थित स्पष्ट हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस
काम की ख़बर : 14 से 17 अप्रैल तक हल्द्वानी-कालाढूंगी के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
बागेश्वर में बेकाबू होता कोरोना, आज मिले 17 नये मामले, कुल 69 एक्टिव केस