हल्द्वानी। कालाढूंगी के विभिन्न क्षेत्रों में 11 केवी की लाइन के तारों के बीच आ रहे पेड़ों की टहनियों की छटाई के कार्य को लेकर 14 अप्रैल से कार्य शुरू किया जाना है। कार्य के चलते तेरह बीघा और वनभूलपुरा क्षेत्र के सब स्टेशनों से की जानेवाली बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ठप रहेगी।

हल्द्वानी : देहरादून नंबर की कार में ले जा रहे थे जिंदा पैगोलिन, ऐसे आए गिरफ्त में
विद्युत नगरीय वितरण खंड के अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट के मुताबिक बिजली के तारों में आ रही टहनियों की छटाई के कार्य के चलते आजाद नगर फीडर से 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 15 अप्रैल को गांधी नगर फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहगी। इसके साथ ही 17 अप्रैल को केडी चौराहा सब स्टेशन के स्टेशन रोड फीडर की बिजली आपूर्ति इस कार्य को लेकर ठप रहेगी। इधर नवाबी रोड-1 फीडर से की जा रही आपूर्ति 11 केवी की लाइन में गार्डिंग को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रही।
- लाल स्याही पर गर्माया माहौल, प्रशासन पर भड़के आवास विकास के नागरिक
- बागेश्वर : 20 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, कीमत 2 लाख
- खेत में काम कर रही युवती को सांप ने काटा, अस्पताल भर्ती
- हल्द्वानी : पेड़ से लटका मिला अज्ञात पुरुष का शव
- अल्मोड़ा : गैंग लीडर हिमांशु सहित नशे के 3 सौदागरों पर लगा गैंगस्टर एक्ट