सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस नेतृत्व ने सल्ट में चल रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूती प्रदान कर जीत सुनिश्चत करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सलाहकार सीएम डॉ. गणेश उपाध्याय को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। डॉ. उपाध्याय यहां कई बूथों के कार्यभारी को सम्भालते हुए व्यापक जन संपर्क में जुटे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि सल्ट में ‘सल्ट की चेली, गंगा पंचोली’ का नारा चल रहा है और बाहर से लाये गये किसी प्रत्याशी को जिताने के पक्ष में जनता नही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह व उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें विधानसभा के कुछ बूथों में काम करने का दायित्व सौंपा है। वहां संपर्क करने के बाद चाहे कांग्रेस कार्यकर्ता हो या वहां की जनता, सबका कांग्रेस के प्रति अच्छा रुझान दिखाई दे रहा है। जनता महंगाई, बेरोजगारी व सरकारी योजनाओं में पैसे के अभाव की वजह से बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड को मुख्यमंत्री बदलने की एक प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है।
इस सरकार का जनता के प्रति इनका कोई सरोकार नहीं है। उत्तराखंड की सरकार में विफलताओं अंबार प्रतिदिन बढ़ते जा रहा हैं। वह वर्तमान में डबरा सौराल, टोटाम, चरी क्यारी, डांग कड़ाकोट्टी, बोर्ड मल्ला, नेवल गांव, हरड़ा, लूहेडा का व्यापक संपर्क कर चुके हैं। डॉ. गणेश उपाध्याय पूर्व सलाहकार उत्तराखंड सरकार ने कहा कि आज सल्ट विधानसभा क्षेत्र की जनता ने सल्ट की बेटी गंगा पंचोली को जिताने का मन बना लिया है।
Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस
समस्याओं का निदान सल्ट विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही होगा, दिल्ली से आकर सल्ट की राजनीति करने वालों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सल्ट महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमि रही है। यहां की महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को भगाया था। आज उसी तरह सल्ट की महान जनता ने मन बना लिया है कि इस सल्ट की विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को बाहर कर आनेवाले देवभूमि मेे 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। आने वाले वक्त में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगे। 6 महीने के अंदर चुनाव हो जाएंगे।
काम की ख़बर : 14 से 17 अप्रैल तक हल्द्वानी-कालाढूंगी के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
बागेश्वर में बेकाबू होता कोरोना, आज मिले 17 नये मामले, कुल 69 एक्टिव केस