हल्द्वानी : पेंशनर के लिए काम की खबर, डिजिटल हुई यह सेवा

हल्द्वानी| अगर आप भी पेंशन लेते है तो यह खबर आपके काम की है, जी हां अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के…

हल्द्वानी : पेंशनर के लिए काम की खबर, डिजिटल हुई यह सेवा

हल्द्वानी| अगर आप भी पेंशन लेते है तो यह खबर आपके काम की है, जी हां अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के लिए कोषागार नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा अब डिजिटल हो गई है।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करना हुआ अब डिजिटल

जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि, पेंशनर स्वंय अपने एन्ड्रॉयड मोबाइल ऐप के माध्यम से, जनसुविधा केन्द्र सीएससी, बायोमैट्रिक उपकरण तथा पोस्टमैन के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से जमा कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को पीपीओ अथवा जीआरडी नम्बर, आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नम्बर, पेंशन भुगतान हेतु कोषागार का नाम तथा पेंशन से सम्बन्धित बैंक का खाता संख्या के अभिलेख अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।

प्लेस्टोर पर AadhaarFaceRd App

मुख्य कोषाधिकारी राणा ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से पेंशनर अपने एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से आधार फेस आडी एप (AadhaarFaceRd) इन्ट्रॉल करने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in/app/download के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए पेंशनर का मेल आईडी होना अनिवार्य है। पेंशनर पंजीकरण करने के पश्चात स्वंय नाम, आधार संख्या, पीपीओ या जीआरडी संख्या जीवन प्रमाण ऐप में अंकित कर ऐप की सहायता से पेंशनर चेहरे को स्कैन करें बिना कान्टेक्ट लैस व चश्मे के और सबमिट करें इसके पश्चात पेंशनर को मोबाइल पर एक एसएमएस संदेश प्राप्त होगा।

Postinfo App – डोर स्टेप सेवा शुरू

मुख्य कोषाधिकारी राणा ने बताया कि इसके अलावा डाक विभाग के पोस्टमैन के माध्यम से डिजीटल प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोर स्टेप सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया इसके लिए पेंशनर को गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध एप पोस्टइंफो (Postinfo App) की सहायता से जीवन प्रमाण पत्र (डिजीटल लाइफ प्रमाण पत्र) का चयन करते हुए सर्विस रिक्वैस्ट राइज करें तथा पेंशनर अपना आवश्यक अभिलेख डिजीटली सबमिट कर जमा कर सकते हैं।

जनसुविधा केन्द्र, सीएससी सेंटर से डिजीटल प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं

इसके अलावा पेंशनर जनसुविधा केन्द्र, सीएससी सेंटर के द्वारा भी डिजीटल प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी राणा ने बताया कि डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने से पूर्व पेंशनर का कोषागार में मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड नम्बर अपडेट होना अनिवार्य है। इसके लिए पेंशनर स्वंय कोषागार से सम्पर्क कर सकते हैं। राणा ने बताया कि अधिक जानकारी हेतु हेल्प लाईन नम्बर 88998-90000 पर पेंशनर सम्पर्क कर सकते हैं।

पेंशनर अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को ना दें

मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त पेंशनरों से अपील की है कि पेंशनर अपने पेंशन सम्बन्धित कोई भी डिटेल फोन पर या व्हाट्सप पर किसी से भी साझा ना करें। उन्होंने कहा कि कोषागार द्वारा पेंशनरों से कोई भी सूचना फोन पर या व्हाट्सप पर नहीं मांगी जाती है। उन्होंने बताया पेंशनर अपनी व्यक्तिगत जानकारी के लिए नजदीकी कोषागार से सम्पर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड : बेरोजगार संघ की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वार्ता, पढ़े अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *