बागेश्वर : 390 दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को बांटे 1940 सहायक उपकरण

👉 सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, एल्मिको और जिला प्रशासन के तत्वावधान में वृहद शिविर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व जिला…

: 1940 assistive devices distributed to 390 disabled people and senior citizens

👉 सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, एल्मिको और जिला प्रशासन के तत्वावधान में वृहद शिविर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व जिला प्रशासन समेत एल्मिको के तत्वाधान में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण वितरण का वृहद शिविर आयोजित हुआ। शिविर का वर्चुअल शुभारंभ डॉ वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया। नुमाइखेत मैदान में शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी अनुराधा पाल इंद्र सिंह फर्स्वाण संजय साह जगाती ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान 390 दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को 1940 विविध उपकरण वितरित किए गए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान भागीदारी की शपथ दिलाई गयी।

जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के हित के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने बागेश्वर में शिविर लगाये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। जो लाभार्थी छूट गये है उनसे आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करके लाभ प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व किसान सम्मान निधि आदि का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि छूटे हुए लाभार्थियों के लिए समाज कल्याण के माध्यम से शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लाभार्थी अपना पंजीकृत करा सकते है।

इस दौरान समाज कल्याण अधिकरी हेम तिवारी ने बताया कि पूर्व में चयनित 390 लाभार्थियों को वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत एक मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, छ: ट्राईसाइकिल, 130 व्हील चेयर, 99 डेन्चर, 33 बैसाखी, 336 वांकिंग स्टीक, 446 बीटीई (कान की मशीन), 26 सवाईकल कॉलर, 130 सिलिकांन फोम तकिया, 15 स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट, 20 वॉकर, दो रोलेटर, पांच ब्रेल स्मार्ट केन, 446 घुटने के ब्रेसिज, 220 एलएस बेल्ट, दो स्मार्ट फोन तथा 23 फुट केयर किट सहित 1940 जीवन सहायक उपकरण वितरण किए गए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान भागीदारी की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, रेडक्रास चेयरमैन संजय शाह जगाती, आलोक पांडेय, एल्मिको के अरविंद कुमार सिंह, कनिका व लाभार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *