बागेश्वरः गुलदार ने दिनदहाड़े आंगन में बंधी गाय मार डाली

👉 दिनों से गांव में डेरा डाले है गुलदार, दहशत में ग्रामीण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः शीशाखानी गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने घर के आंगन…

गुलदार की दस्तक का वीडियो वायरल, दहशत में लोग

👉 दिनों से गांव में डेरा डाले है गुलदार, दहशत में ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः शीशाखानी गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने घर के आंगन पर बंधी गाय को मार दिया है। जिससे गांव में दशहत फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार कई महीनों से गुलदार गांव में डेरा डाले हुए है और आए दिन पालतू मवेशियों को अपना ग्रास बना रहा है।ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

गांव के पूर्व प्रधान हरीश मनराल ने बताया कि पिछले आठ माह से गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। वह घरों के आंगन पर धमकने लगा है। ग्रामीण भीम सिंह पुत्र जोगा सिंह के आंगन पर बंधी दूध देने वाली गाय को मार दिया है। इससे पूर्व प्रेम सिंह, चंदन सिंह, जीत सिंह और दलीप सिंह की बकरियों को भी मार दिया था।

गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने और प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, फारेस्ट गार्ड रमेश वलसूनी ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंचे। उन्होंने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *