हल्द्वानी। आज कांग्रेस ने हल्द्वानी की सड़कों पर महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकाली, पदयात्रा का आयोजन वार्ड नंबर 4 से किया गया। यह पदयात्रा विवेकानंद स्कूल से शुरू हुई।
इस दौरान विधानसभा समन्वयक मनोज सिंह पटेल के अहवान, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेत्रत्व व पार्षद दीपा बिस्ट के संचालन में पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, एआईसीसी सद्स्य सुमित हृदयेश, पीसीसी सद्स्य हरीश मेहता, दीपक बल्यूटिया, पीसीसी एन बी गुणवंत, ललित जोशी, हूकम सिंह कुंवर, जगमोहन चिल्वाल, हाजी सूहेल, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, युवा कांग्रेस गुर्प्रीत प्रिन्स ने कहा की आज महंगाई डायन से डायनासोर का रूप ले चुकी है आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है अपितु सरकार एक मदमस्त हाथी की तरह गहरी नींद में सो रही है। सरकार को शर्म आनी चाहिए। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
वार्ड अध्यक्ष देव जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बिस्त्त, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट, शौरव भट्ट, युवा कांग्रेस त्रिलोक कथायत, मुन्न पांडे, एडवोकेट ब्रिजेश बिष्ट ने कहा की आज देश-प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है सरकार किसी भी मोर्चे पर आम जनता को राहत देने में नाकाम रही है। समन्वयक मनोज सिंह पटेल ने जनहित के मुद्दो को और अधिक मुखरता के साथ उठाने की बात कही।
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, 5 बच्चों सहित 6 की मौत
कार्यक्रम में मुख्य रूप में पार्षद दीपा बिष्ट,प्रदीप बिष्ट, सी एम पांडे, सीमा, मीरा मेहता, अलका आर्या, बबिता उप्रेती, किरन, खुसी, सोनी मेहरा, विनीता, हिमानी, तन्नू, सुनीता बिष्त, रमा, गीता रावत, बेबी, शोबा, हेमन्त चुफाल, बबलू बिष्त, लाल सिंह परिहार, भास्कर कांडपाल, अरुण मासीवल, महानगर उपाध्यक्ष सत्नाम सिंह, महामंत्री संदीप भेसोरा, हिमांशु जोशी युवा कांग्रेस महामंत्री हृदयेश कुमार मौजूद थे।
उत्तराखंड : बकरी चराने जंगल गये युवक पर गुलदार ने किया हमला, बरामद हुआ क्षत—विक्षत शव
अन्य खबरें
Breaking : सरयू नदी में बह गए 62 वर्षीय बुजुर्ग, मौत, रेस्क्यू कर निकाला शव