हल्द्वानी : एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड की बरसाती नाले में बहने से मौत

हल्द्वानी| नैनीताल जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां हल्द्वानी के बहुद्देश्यीय भवन स्थित एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड की जमरानी नाले में…

हल्द्वानी| नैनीताल जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां हल्द्वानी के बहुद्देश्यीय भवन स्थित एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड की जमरानी नाले में गिरने से मौत हो गई। वह ड्यूटी खत्म कर घर को निकले थे।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भौर्सा अमृतपुर भीमताल निवासी 40 वर्षीय महेश चंद्र पलड़िया पुत्र स्व. उमापति पलड़िया शुक्रवार शाम ड्यूटी खत्म कर घर के लिए निकले थे। अमृतपुर पहुंचते ही उन्होंने अंतिम बार अपनी पत्नी कमला को फोन कर घर आने की जानकारी दी। लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे। महेश जब रात भर घर नहीं पहुंचे तो स्वजन चिंता में डूब गए।

शनिवार की सुबह गांव से दूध लेकर आ रहे युवक ने बेहोशी की हालत में महेश को अमृतपुर नाले में पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी। इसके बाद महेश को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

महेश चंद्र पलड़िया वर्ष 2003 में होमगार्ड बने थे। पुलिस के अनुसार 1 सितंबर से उनकी ड्यूटी एसएसपी कैंप कार्यालय में लगी थी।

होमगार्ड की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार महेश के घर से पहले चढ़ाई है, वहीं से गिरकर वह जमरानी नाले में गिर गए और रात भर नाले में रहे। इधर, सूचना मिलते ही जिला कमांडेंट होमगार्ड मोहन चंद्र तिवारी व शहरी कम्पनी प्लाटून कमांडर प्रेमबल्लभ भी मोर्चरी पहुंच गए हैं।

महेश की मौत की खबर मिलने पर पुलिस महकमे में भी शोक छा गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी लाए जाने पर वहां साथी पुलिस कर्मियों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़े : फिर जारी हुआ मौसम का तात्कालिक बुलेटिन जारी – उत्तराखंड के 5 जिलों में अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *