NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : सड़क हादसे में घायल बेरीपड़ाव निवासी युवक की मौत
हल्द्वानी अपडेट। बीते शनिवार को मोतीनगर में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे युवक के परिजनों में कोहराम मचा है।
पुलिस के अनुसार, बेरीपड़ाव के मोहनी इनक्लेव निवासी 28 वर्षीय अरुण कार्की पुत्र त्रिलोक सिंह कार्की की बाइक मोतीनगर के पास रपट गई थी। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
परिजनों ने उसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक दो भाइयों में छोटा था। दोपहर बाद चित्रशिला घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
दुःखद : मोटरसाइकिल पर गांव जा रहा था परिवार, हादसे में माता-पिता समेत तीन बेटियों की मौत