बागेश्वर : विधायक खड़े रहे, कुर्सी पर बैठी रही डॉक्टर, वीडियो वायरल, हंगामा

⏩ विपक्ष ने व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया ⏩ डॉक्टरों ने बुलाई आपत बैठक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला अस्पताल गए कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया का…

⏩ विपक्ष ने व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया

⏩ डॉक्टरों ने बुलाई आपत बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जिला अस्पताल गए कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। जिस पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मामले की विधायक ने डीएम और सीएमओ से शिकायत की है। डाक्टर पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। इधर, सोमवार को सीएमएस ने डाक्टरों की आपात बैठक बुलाई और डाक्टर को फटकार भी लगाई है।

ज्ञात रहे कि बीते शनिवार को कपकोट के विधायक गढ़िया जिला अस्पताल गए थे। वह इमरजेंसी में गए और एक रोगी के बारे में जानकारी हासिल की। इमरजेंसी में तैनात डाक्टर से उनकी बातचीत हुई। लौटते समय बाहर एक वृद्ध महिला बैठी थी। उसने विधायक से शिकायत की और कहा कि उसे भर्ती नहीं किया जा रहा है। विधायक पुन: इमरजेंसी कक्ष में धमक गए। वहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर से बुजुर्ग को भर्ती नहीं करने का कारण जाना। डाक्टर ने कहा कि डॉ. महेश चंद्रा उन्हें देख रहे हैं। तीन दिन बाद उन्हें बुलाया गया है। वह बिना डाक्टर के प्रमीशन के उन्हें भर्ती नहीं कर सकती हैं। विधायक को यह बात नागवार गुजरी और उन्हें सीएमओ से बात की। सीएमओ ने विधायक के फोन से ही डाक्टर से भी वार्ता की। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

फस्वार्ण ने कसा तंज

पूर्व विधायक ललित फस्वार्ण ने कहा कि वीडियो में विधायक सुरेश गढ़िया खड़े हैं। अफसरशाही तमाशे कर रही है। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि सर्वमान्य होता है। उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी। विधायक सार्वजनिक स्थान पर नाटक करने नहीं जाता है। जिला अस्पताल के कर्मचारी यदि विधायक की नहीं सुनते हैं, तो आम जनता का हाल कैसा होगा। उन्होंने कहा कि यह देव भूमि का दुर्भाग्य है।

मामले की चल रही जांच : डीएम

इधर इस मामले में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि विधायक ने डाक्टर की शिकायत की है। उसकी जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सीएमएस ने कही यह बात

मैंने डाक्टरों की बैठक बुलाई और इमरजेंसी में तैनात डॉ. भावना को फटकार लगाई है। उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है। उनकी कोई गलती नहीं है। पहली बार जब विधायक आए, उन्हें पूरा सम्मान दिया गया। दूसरी बार आने पर डाक्टर सीट से नहीं उठी। बस इतनी से बात है – विनोद कुमार टम्टा, सीएमएस, जिला अस्पताल

यह भी पढ़े : UKSSSC Paper leak में अल्मोड़ा निवासी बागेश्वर में तैनात सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *