EducationNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : प्रियांशी ने 10वीं में किया वैण्डी स्कूल टॉप, बधाई की बरसात
हल्द्वानी। गौलापार के वैण्डी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सीबीएससी बोर्ड की कक्षा दस के परीक्षा परिणामों में प्रियांशी शर्मा ने 95.7 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनीं। वैष्णवी नायाल ने 93.6, ममता भट्ट ने 92.9, दीनेश दुम्का ने 91.6, राहुल सम्मल ने 91.4, रेनू मेल्कानी ने 90.8, नीरज रुवाली ने 89 प्रतिशत अंकर हासिल किए। स्कूल के 30 बच्चों को रिजल्ट 85 प्रतिशत से अधिक रहा। स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पर एचओडी धीरेन्द्र रावत व मंजू थापा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित था।