हल्द्वानी समाचार | एसओजी और हल्द्वानी पुलिस टीम को नशे के खिलाफ इस साल अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 52 लाख की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह छोले भटूरे की ठेली लगाता है। आगे पढ़ें…
आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आज सोमवार चार बजे करीब एसओजी नैनीताल और हल्द्वानी कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल संख्या- यूके-06एएस-4218 डिस्कवर को रोककर चैक किया तो व्यक्ति के पास से पुलिस को 522 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जहां पुलिस ने मौके से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्मैक की अनुमानित कीमत 52 लाख बताई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। आगे पढ़ें…
छोले भटूरे वाला निकला स्मैक तस्कर
स्मैक तस्कर की पहचान 40 वर्षीय वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में वीरेन्द्र ने बताया कि वह चण्डीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। होली की छुट्टियों में अपने घर आया था अधिक पैसा कमाने के चक्कर में मिलक, रामपुर निवासी वीरपाल से स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में बेच कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। आगे पढ़ें…
व्यक्ति वीरेन्द्र के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में एफआईआर न.-151/23, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का अपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है।
पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी), उ.नि. पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी.पी. नगर, उ.नि. प्रवीण कुमार कोतवाली हल्द्वानी, हे. कानि. कुन्दन कठायता (एसओजी), हे.कानि. त्रिलोक सिंह (एसओजी), कानि. दिनेश नगरकोटि (एसओजी), कानि. भानू प्रताप (एसओजी), कानि. अनिल गिरी (एसओजी), कानि. तारा सिंह कोतवाली हल्द्वानी, कानि. अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को आईजी नीलेश आनन्द भरणे ने 20,000/- व एसएसपी पंकज भट्ट ने 5000/- हजार रू. नगद पुररूकार देने की घोषण की है।
कैबिनेट बैठक : आबकारी नीति समेत कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर