Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : संदिग्ध हालत में कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में एक 26 वर्षीय महिला का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है, महिला की शिनाख्त मूलतः रामपुर के पलवाई गांव निवासी सुमन के रूप में हुई है। वह यहां सिडकुल में किसी कंपनी में नौकरी करती थी और तकरीबन 1 साल से पति से अलग रह रही थी महिला के मायके वाले रुद्रपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने महिला की हत्या का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी किसी और से कोई तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी गई है। महिला का पति तारीफ सिंह रुद्रपुर में ही कहीं रहता है और कुछ दिन पहले उसे महिला के घर के आस-पास देखा गया था पुलिस मामले की जांच कर रही है।