AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: नगर के ​विभिन्न समस्याओं से घिरने पर चिंता जताई

👉 सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने की मंत्रणा
👉 कई मांगों के प्रस्ताव पारित, निस्तारण की पुरजोर मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति अल्मोड़ा की नगरपालिका सभागार में आयोजित मासिक बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं पर मंत्रणा की गई और कुछ समस्याओं के लगातार बने रहने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में समस्याओं पर गहन चर्चा के बाद कई मांगों के प्रस्ताव पास किए गए और उनके शीघ्र समाधान की पुरजोर मांग उठाई गई।
चर्चा में रहे ये मुद्दे 👇👇

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में चौघानपाटा से लेकर जाखनदेवी तक पहले जगह—जगह पर नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगे थे, लेकिन अब ये बोर्ड गायब हैं, जिससे लोग मनमाने तरीके से सड़क किनारे वाहन पार्क कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रिल वर्क्स एवं मैकेनिकों ने सड़क तक कारबार फैलाया है और सड़कों पर जगह—जगह निर्माण सामग्री फैलाई जा रही है। जिससे सड़क संकरी होकर न केवल जाम लग रहा है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी है। इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने यह भी कहा कि शिखर होटल के निकट ही लोडिंग व अनलोडिंग के नाम पर कुछ वाहन 24 घंटे खड़े रहते हैं, जिससे आवाजाही में बेहद दिक्कतें पैदा हो रही हैं। जाखनदेवी सड़क में आइसीआइसीआइ बैंक के निकट ​हाटमिक्स के खोदी गई सड़क को बिना हाटमिक्स के छोड़ देने पर आपत्ति जताई गई। कहा गया कि इस जगह पर पानी जमा होने से लोगों के घरों को खतरा बन रहा है। 👇👇

बैठक में इसके अलावा कैंट एरिया में सोलर लाइटों के खराब पड़े रहने, कैंची धाम में आए दिन जाम से अल्मोड़ा—हल्द्वानी के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों, बीमारों व सरकारी कर्मचारियों को बेवजह परेशानी होने, अल्मोड़ा की पटाल बाजार में धड़ल्ले से दुपहिया वाहनों के चलने पर नाराजगी जताई गई। अंत में समिति के प्रथम अध्यक्ष रवींद्र नाथ वर्मा के देहावसान होने पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता डा. पीसी जोशी व संचालन सचिव आरपी जोशी ने किया। बैठक में एमडी कांडपाल, एनसी जोशी, मनोहर सिंह नेगी, दीवान सिंह, गंगा सिंह, नारायण दत्त, मदन सिंह मेहता, हरीश लाल, त्रिलोक सिंह, चंद्रशेखर​ सिराड़ी, महेश आर्या, मोहन सिंह, गणेश बिष्ट आदि कई सदस्य शामिल रहे।
प्रमुखता से उठाई यह मांगें 👇👇

1— सड़कों पर पूर्ववत जगह—जगह नो पार्किंग बोर्ड लगाए जाएं और सड़कों पर निर्माण सामग्री व दुकानों की सामग्री फैलाने पर पाबंदी लगाई जाए।
2— शिखर होटल के करीब लोडिंग व अनलोडिंग के बहाने घंटों वाहनों के अनावश्यक रुप से खड़ा करने पर रोक लगाई जाए।
3— आईसीआईसीआई बैंक के निकट सड़क ठीक की जाए।
4— अल्मोड़ा कैंट एरिया में खराब सोलर लाइटों को ठीक कराया जाए।
5— कैंची धाम में जाम की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।
6— अल्मोड़ा पटाल में बाजार में दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती