हल्द्वानी। यहां खेल-खेल में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, बच्चे के शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। वहीं बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र में कक्षा 3 में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बालक अरमान बच्चों के साथ खेल रहा था कि इसी बीच खेल-खेल में अरमान के गले में फंदा लग गया, जिससे दम घुटने से अरमान बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के शव को सुशीला तिवारी अस्पताल से मोर्चरी भेज दिया गया है वहीं बच्चे के पिता ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि बच्चे का पोस्टमार्टम ना कराया जाए।
हल्द्वानी : यहां जज फार्म क्रिया शाला के पास पोल में लगी भीषण आग, हडकंप