हल्द्वानी। यहां जज फार्म क्रिया शाला के पास एक पोल में अचानक आग लगने से मौके पर हडकंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटों से पूरा पोल घिर गया। तत्काल मौके फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई, लेकिन जब तक फायर टीम पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी शहर के क्रिया शाला के पास जज फार्म चौराहा पर एक पोल में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पोल को अपनी चपेट में ले लिया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
आपको बता दें कि पूरे हल्द्वानी शहर में बिजली की तारों के साथ-साथ कई कम्पनीयों के तारों एक जाल सा बिछ गया है। संभवत माना जा रहा है कि तारों में शोर्ट सर्किट होने की वजह से बिजली के पोल में आग लगी होगी। हालांकि गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और करीब 1 घंटे तक बिजली के पोल में बंधे तारों में आग लगती रही। देखें वीडियो