अल्मोड़ा : आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ घायल गुलदार, तीन घंटे की मशक्कत के बाद मिली सफलता, वीडियो भी देखें !
सोमेश्वर/अल्मोड़ा। सोमेश्वर तहसील के मनान क्षेत्र में बुधवार सुबह गांव के खेतों में एक गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन महकमे की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया।
सोमेश्वर तहसील के मनान मझेड़ा गांव में बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बीच नाप खेतों में गुलदार देखा। जिससे क्षेत्र में भय से दहशत फैल गई। इसी सूचना वन मिलने पर आननफानन में वन क्षेत्राधिकारी विशन ला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने पिंजड़ा लगाया और करीब तीन घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद ट्रंकुलाइज किया गया तथा गुलदार को पिंजड़े में कैद करने में सफलता प्राप्त कर ली। यह नर गुलदार है, जिसकी लंबाई करीब 8 फिट है और आयु लगभग 10 साल है। यह गुलदार घायल है, जिसके पिछले पैर काम नहीं कर रहे थे। बाद में वन विभाग की टीम इस गुलदार को लेकर अल्मोड़ा चले गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली। इस क्षेत्र में कई दिनों से गुलदार का आतंक चल रहा था। बुधवार को गुलदार दिखने व पकड़े जाने की भनक लगते ही आस—पास के कस्बों के लोग व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। डिप्टी रेंजर चन्द्रशेखर भट्ट ने बताया गुलदार को रेस्क्यू कर अल्मोड़ा जू भेज दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम में वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर रेंज विशन लाल, डिप्टी रेंजर चन्द्रशेखर भट्ट, वन दरोगा भुवन लाल टम्टा व भवान सिंह आदि मौजूद थे।