बागेश्वर में भी कार्य बहिष्कार पर उतरे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी

— विकास भवन पर प्रदर्शन कर उठाई आवाज, ज्ञापन सौंपा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू गया…


— विकास भवन पर प्रदर्शन कर उठाई आवाज, ज्ञापन सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू गया है। जनपद के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने विकास भवन में एकत्रित होकर कार्य बहिष्कार किया।


जिले के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ हो गया। संघ के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों में से किसी एक को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त करने के आदेश दिये गये हैं । इस आदेश से ग्राम पंचायत अधिकारियो व डाटा आपरेटरो ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर दिया है। आकस्मिक अवकाश व चरित्र पंजिका से सम्बन्धित अधिकार खण्ड विकास अधिकारी को दे दिये गये हैं। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने कहा है कि इस आदेश को जारी करने से पहले संगठन को विश्वास में नहीं लिया गया, जबकि मामला उनके संवर्ग से सम्बन्धित था। इसी कारण एसोसिएशन विरोध पर उतरा है।इस आदेश मे ग्राम पंचायत स्तर पर ही पदों का विलय किया गया है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि विभाग को लगता है कि दोनों ही पदों का कार्य एक समान है, तो शासन को एक ढांचा निर्मित करना चाहिये। जैसा कि हिमाचल प्रदेश में है। वहां ग्राम पंचायत अधिकारी पद मृत संवर्ग कर नई भर्ती नहीं की जा रही है। संगठन द्वारा पूर्व में भी विरोध दर्ज किया गया था ।

ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में विकासखण्डों में खण्ड़ विकास अधिकारी के नियन्त्रणाधीन पंचायती राज, सांख्यकी, कृषि, सहकारिता, समाज कल्याण आदि विभागों के सहायक विकास अधिकारियों को खण्ड विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी जाती थी। ग्राम्य विकास विभाग के पुनर्गठन के बाद यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई। अब केवल सहायक खण्ड़ विकास अधिकारियों के सृजित पदों में कार्यरत अधिकारियों को ही खण्ड विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी जा रही है। इस दौरान गौरव कुमार सिंह, सुनील कुमार, भास्कर पाठक, राजन चंद्र जोशी, इंद्रा गड़िया, यशवीर असवाल, मुकेश कनसेरी, मनोहर रावत, हेमा जोशी, भगवती कपकोटी, कुंदन प्रसाद, मनोज गोस्वामी, भास्करानंद पाठक, ललिता गोस्वामी, नेहा खेतवाल, कपिल गंगवार, रूबी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *