सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए एक अच्छी ख़बर है। प्रदेश सरकार अब 24 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। साथ ही लोकसेवा आयोग की preliminary exam उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को main exam की तैयारी के लिये 50 हजार की धनराशि दी जायेगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में कुल 24000 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है। 15 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हो जायेगी। स्व रोजगार पर भी विशेष रूप से फोकस किया जायेगा। आपको बता दें कि सीएम धामी ने देहरादून कैंप कार्यालय में गत दिवस यह जानकारी साझा की है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
धामी ने कहा कि राज्य में 24 हजार सरकारी रिक्त पदों पर hiring process 15 अगस्त से आरम्भ की जाएंगी, जबकि लाखों लोगों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत बेरोजगार युवाओं को भर्ती में One year age relaxation दिया जा रहा है।
वहीं NDA, CDS, Public Service Commission Preliminary Examination उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये 50 हजार की धनराशि दी जायेगी। इसके अलावा corona period में बेसहारा हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई है, जिसमें डीबीटी द्वारा योजना में चिन्हित बच्चों के बैंक खातों में 3-3 हजार रुपए की सहायता राशि transfer की जा रही है।
उत्तराखंड : यहां अतिवृष्टि से हुआ भूस्खलन, गोशालाओं में 50 से अधिक बकरियां जिदा दफन
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रथम दो बालिकाओं—जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से प्रभावित चारधाम यात्रा व पर्यटन से जुड़े 1.64 लाख के लिए 200 करोड़ जबकि हेल्थ सेक्टर और हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के लिए 205 करोड़ रुपए का पैकेज स्वीकृत किया गया है।
उत्तराखंड : सोमवार को देहरादून आएंगे अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं नया ऐलान
ब्रेकिंग : जे एंड जे की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी