उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां अतिवृष्टि से हुआ भूस्खलन, गोशालाओं में 50 से अधिक बकरियां जिंदा दफन

पौड़ी गढ़वाल। शनिवार देर रात जिले की तहसील चाकीसैंण के अंतर्गत आने वाले नौगांव पट्टी कण्डारस्यूं में भूस्खलन का कहर देखने को मिला यहां अतिवृष्टि…

पौड़ी गढ़वाल। शनिवार देर रात जिले की तहसील चाकीसैंण के अंतर्गत आने वाले नौगांव पट्टी कण्डारस्यूं में भूस्खलन का कहर देखने को मिला यहां अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन का मलबा गोशालाओं के ऊपर आ गया। जिसमें गोशालाओं में बंधी लगभग 50 बकरियां जिदा दफन हो गई। जबकि आठ अन्य मवेशियों की मौत के अलावा दो घायल भी हो गए।

घटना रात्रि करीब एक बजे की है। बताया गया कि क्षेत्र में हल्की बारिश के बाद अचानक अतिवृष्टि शुरु हो गई। इसी बीच कोई कुछ समझ पाता, गांव के समीप ही कई गोशालाओं के ऊपर से भूस्खलन हो गया। भारी मात्रा में भूस्खलन का मलबा आने से कई गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई। राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के तहत इस घटना में वीर सिंह की दो गोशालाओं में बंधी 45 बकरियों के अलावा छह मवेशियों की भी मलबे में दबने से मौत हो गई।

इतना ही नहीं ग्रामीण दयाल सिंह की तीन बकरियां भी वीर सिंह की गोशाला में बंधी थी उनकी भी मलबे में दबने से मौत हो गई। इसके अलावा सोबत सिंह की गोशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें बंधी तीन बकरियां व दो मवेशियों की भी भूस्खलन से आए मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इस घटना में मंगसीर सिंह की गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुई जिसमें दो मवेशी बुरी तरह घायल हो गए। रात्रि को घटी इस घटना में ग्रामीण राहत व बचाव कार्य में खुद ही जुटे रहे।

उत्तराखंड : सोमवार को देहरादून आएंगे अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं नया ऐलान

सूचना पर सुबह राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। उप जिलाधिकारी सदर पौड़ी श्याम सिंह राणा ने बताया कि घटना की सूचना पर तहसीलदार को मौके पर भेज दिया गया था। अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ब्रेकिंग : जे एंड जे की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी

प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, 9.75 करोड़ लाभार्थीयों के खाते में आएगी धनराशि

देहरादून : एसएसपी ने किए दो निरीक्षकों के तबादले, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *