कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे हैं हरिद्वार, तो यहां करें रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसे में अगर आप कांवड़ लेने हरिद्वार आ रहे है तो खबर आपके काम की है। जी हां Kanwad Yatra पर आ रहे श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
उत्तराखंड पुलिस ने कहा, Kanwad Yatra पर आ रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कृपया यात्रा पर आने से पहले अपना पंजीकरण https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर अवश्य करायें जिससे आपकी यात्रा सुगम हो और पुलिस को भी यात्रा प्रबंधन में सहायता मिले।
ऐसे करें Kanwad Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन | How to Register – Registration for Kanwar Yatra
सबसे पहले policecitizenportal.uk.gov.in या फिर https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर जाये।
यहां आपको मोबाइल नंबर सबमिट करने का ऑप्शन आएगा, मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके पास एक OTP आएगा, OTP भरने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
नए पेज में आपको Basic Detail, Address Detail, Emergency Contact Detail, Travel Detail, Trasport Mode ये सभी जानकारी भरनी होंगी। जिसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करने होगा।
जिसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिल जायेगा।