कमरे में बेसुध मिले, अस्पताल में मृत घोषित
सीएनई रिपोर्टर, डीडीहाट। पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD) डीडीहाट में कार्यरत अवर अभियंता सूरजपाल सिंह नेगी की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई है। वे अपनी आवास में बेहोश पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र महज 34 साल थी और पिछले साल ही वह अपनी पहली नियुक्ति पर डीडीहाट आए थे।
पुलिस के अनुसार Rural Works Department में कार्यरत अवर अभियंता सूरजपाल सिंह नेगी पुत्र विजय पाल सिंह वार्ड नंबर 11 ज्ञानसू उत्तरकाशी के निवासी थे। बुधवार की सांय वे अपने सुभाष वार्ड स्थित किराये के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले। पड़ोस में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी भवन स्वामी को दी। मकान मालिक ने 108 के माध्यम से सूरज को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विगत वर्ष ही प्रथम नियुक्ति पर आए थे डीडीहाट
जेई सूरजपाल पहली नियुक्ति पर पिछले साल अक्तूबर में ही डीडीहाट आए थे। सीओ केएस रावत के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता लग पायेगा। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। शव उनके आवास उत्तरकाशी पहुंच चुका है।
होने वाले दामाद संग भागी सास, 16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी