कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे हैं हरिद्वार, तो यहां करें रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसे में अगर आप कांवड़ लेने हरिद्वार आ रहे है तो खबर…

कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे हैं हरिद्वार, तो यहां करें रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसे में अगर आप कांवड़ लेने हरिद्वार आ रहे है तो खबर आपके काम की है। जी हां Kanwad Yatra पर आ रहे श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

उत्तराखंड पुलिस ने कहा, Kanwad Yatra पर आ रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कृपया यात्रा पर आने से पहले अपना पंजीकरण https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर अवश्य करायें जिससे आपकी यात्रा सुगम हो और पुलिस को भी यात्रा प्रबंधन में सहायता मिले।

ऐसे करें Kanwad Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन | How to Register – Registration for Kanwar Yatra

➡️ सबसे पहले policecitizenportal.uk.gov.in या फिर https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर जाये।

➡️ यहां आपको मोबाइल नंबर सबमिट करने का ऑप्शन आएगा, मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके पास एक OTP आएगा, OTP भरने के बाद एक नया पेज खुलेगा।

➡️ नए पेज में आपको Basic Detail, Address Detail, Emergency Contact Detail, Travel Detail, Trasport Mode ये सभी जानकारी भरनी होंगी। जिसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करने होगा।

➡️ जिसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिल जायेगा।

Haldwani : गर्भवती को भगाने व गेट पर प्रसव मामले में महिला अस्पताल के डाक्टर व नर्सिंग अधिकारी पर गिरी गाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *