👉 सूचना पर पुलिस हरकत में आई, लालकुआं रेलवे स्टेशन से किया बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एक 26 वर्षीय युवती घर से अपना उपचार कराने रानीखेत अस्पताल गई, लेकिन वहीं से गुम हो गई। परेशान परिजनों ने इसकी सूचना रानीखेत थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन पता की और लालकुआं पुलिस ने उसे सकुशल लालकुआं रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।
मामले के मुताबिक गत 12 सितंबर 2023 को तहसील रानीखेत के मजखाली निवासी एक व्यक्ति ने डायल 112 के माध्यम से कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि उसकी 26 वर्षीय बहिन स्वयं के उपचार के लिए घर से रानीखेत अस्पताल गई, लेकिन घर वापस नहीं पहुंची हैं। उसे कॉल किए गए, लेकिन वह फोन भी नहीं उठा रही है। इससे परिजन काफी परेशान हैं। इस सूचना पर कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक हेम चन्द्र पंत के नेतृत्व में कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा के मोबाइल नंबर की लोकेशन प्राप्त की। उसकी लोकेशन लालकुआं रेलवे स्टेशन के आसपास मिली। इसके बाद लालकुआं पुलिस से संपर्क किया गया और गुमशुदा के संबंध में जानकारी दी गई।
इस पर थाना लालकुआं में तैनात हेड कांस्टेबल अकरम ने गुमशुदा को रेलवे स्टेशन लालकुआं से सकुशल बरामद कर लिया। गुमशुदा की बरामदगी होने पर कांस्टेबल कमल गोस्वामी ने उसके परिजनों को सूचित कर थाना लालकुआं पहुंचने के लिए कहा। जहां परिजन पहुंचे, तो लालकुआं पुलिस ने गुमशुदा को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।