सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित हुआ। सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल जनता दरबार कार्यक्रम में विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे, ताकि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो सके। विभिन्न क्षेत्रों से 13 लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। डीएम ने अधिकारियों से समस्या के समाधान समय पर करने को कहा।
जनता दरबार में सोलर लाइट, अंत्योदय राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मलबा हटाने, पेयजल, आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन, बिजली, सड़क और राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से उठी। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की। काफी लंबे समय से विभागों के पास लंबित शिकायतों को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल निगम, जल संस्थान, वन, पीएमजीएसवाई को हिदायत देते हुए लंबित शिकायतों को आज सांय तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन को लेकर विभागों की लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका,मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यंकी, ईई जल संस्थान सीएस देवडी,जल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, लघु सिंचाई विमल सूंठा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार वर्मन आदि मौजूद थे।