Bageshwar: अपनी मांग को लेकर सड़क पर बैठी छात्राएं

— गौरादेवी कन्याधन के नये प्रारूप को वापस लेने की मांग— सांकेतिक धरने से बाल विकास मंत्री के खिलाफ नारेबाजी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराजकीय महाविद्यालय कपकोट…

— गौरादेवी कन्याधन के नये प्रारूप को वापस लेने की मांग
— सांकेतिक धरने से बाल विकास मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय महाविद्यालय कपकोट की छात्राओं ने सड़क पर सांकेतिक धरना दिया। गौरा देवी कन्याधन के नए प्रारूप को वापस लेने की मांग की। बाल विकास मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की और बालिकाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया।

सोमवार को राजकीय महाविद्यालय कपकोट की छात्रा और एनएसयूआइ की ब्लाक अध्यक्ष रजनी कुंवर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सड़क पर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि गौरा देवी कन्याधन योजना का नया प्रारूप भेजा गया है। वह जटिल है और जिससे छात्राओं को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने बाल विकास मंत्री रेखा आर्या से नए प्रारूप को वापस लेने की मांग की। कहा कि बाल विकास मंत्री का बयान भी आया था।

उन्होंने कहा कि पुराने प्रारूप में गौरा देवी योजना का आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अब नए प्रारूप को भरने को कहा जा रहा है। पहाड़ की छात्राएं कठिन परिस्थितियों में इंटर पास करती हैं। उच्च शिक्षा के लिए उन्हें धन की जरूरत होती है। सरकार ने उनकी मदद के लिए यह योजना बनाई है। जिसे सरल करने के बजाए और जटिल किया जा रहा है। जिससे सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाली बालिकाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। तहसीलदार पूजा शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आंदोलित छात्राओं को मनाया और आंदोलन स्थगित किया गया। इस दौरान कमलेश गढ़िया, सूरज गढ़िया, गरिमा नगरकोटी, हेमा शाही समेत तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *