रुद्रपुर। कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की हालत नाजुक है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मोहल्ला भूपसिंह जसपुर निवासी संजीव (22) पुत्र सुरेंद्र कुमार व उसका भाई अनुपम व आकाश जयनगर नम्बर 4 में चस्का स्वीट्स रेस्टोरेंट में काम करते थे। बीते बृहस्पतिवार की रात तीनों काम खत्म करने के बाद एक कमरे में सोने के लिए चले गए। तीनों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जला ली और सो गए। रात को कमरे में अंगीठी की गैस से तीनों का दम घुट गया। शुक्रवार की सुबह रेस्टोरेंट स्वामी रेस्टोरेंट पहुंचा तो तीनों कमरे से बाहर नहीं आये, आवाज देने पर अंदर से कोई आहट नहीं हुई। उसने दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों बेसुध पड़े थे। आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने संजीव व आकाश को मृत घोषित कर दिया। अनुपम को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है।