पहले युवती से की छेड़छाड़, फिर विरोध करने महिला मित्रों व साथियों को बुलवा कर दी पिटाई, मुकदमा दर्ज
देहरादून। राह चलती युवती के पीछे पड़े बाइक चालक ने पहले हॉर्न बजाकर उसे परेशान किया। फिर जब युवती ने इसका विरोध किया तो अपनी तीन महिला साथियों व अन्य मित्रों की मदद से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी व व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल की शाम एक लड़की बाजार से घर जा रही थी। इसी बीच पीछे से एक बाइक चालक आया और बार—बार हॉर्न बजा लड़की को तंग करने लगा। लड़की ने जब शोर मचाया तो उसने अपनी तीन महिला मित्रों को फोन पर बुला लिया। फिर इन चारों ने मिलकर लड़की की पिटाई कर दी। इस बीच तमाम लोग मौके पर आ गये और बीच—बचाव किया। इसी दौरान बाइक चालक चांद ने अपने साथी मेहताब, फरीद और सलीम को मौके पर बुलवाया और उसकी दोबारा युवती की पिटाई करवाई। पुलिस ने फिलहाल आरोपी व उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मामले की विस्तृत जानकारी नही मिल पाई है।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक