HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: बच्चों को दीं आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों की रोचक जानकारियां

अल्मोड़ा: बच्चों को दीं आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों की रोचक जानकारियां

👉 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट व खगोलीय घटनाओं से कराया रूबरू
👉 वैज्ञानिक सोच जागृत करने को विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला
👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में आयोजन, प्रतियोगिताएं भी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट व खगोलीय घटनाओं से जुड़ी नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में रोचक जानकारियां पाईं। विशेषज्ञों ने यह जानकारियां देकर बच्चों में वैज्ञानिक सोच​ विकसित की। यह नवीनतम ज्ञान अल्मोड़ा जनपद के राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के बच्चों ने पाया। जहां दो दिनी विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला आयोजित है।

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग एवं उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यू कास्ट) के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में दो दिनी विज्ञान लोक व्यापीकरण कार्यशाला (वर्कशॉप ऑन साइंस पापुलराइजेशन) का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि प्रो. जेएस रावत, डॉ. एसएस सामंत, एरीज के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. योगेश चंद जोशी व कार्यक्रम संयोजक डॉ. कपिल नयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. बिष्ट ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और यह समझाने का प्रयास किया कि मानव के लिए किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहायक सिद्ध होता है। साथ ही यह भी कहा कि इस तकनीक का उपयोग संतुलित होना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि प्रो. जेएस रावत ने पर्यावरण के विभिन्न घटकों एवं मानव द्वारा प्राकृतिक स्रोतों के दोहन पर प्रकाश डाला जबकि विशिष्ट अतिथि यू कास्ट के वैज्ञानिक डॉ. एसएस सामंत ने रोबोटिकस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे विषयों का ज्ञान को विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने इनसे संबंधित विभिन्न कोर्सों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एरीज के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. योगेश चंद्र जोशी ने विभिन्न खगोलीय घटनाओं से संबंधित रोचक जानकारियों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि विद्यार्थियों व आमजन में वैज्ञानिक सोच का विकसित करना और नवीनतम तकनीकों की जानकारी देना कार्यशाला का लक्ष्य है। प्रथम दिन द्वितीय सत्र में बच्चों की निबंध व भाषण प्रतियोगिता हुईं। इसमें नवनीत कुमार पांडे, डॉ. दीप चंद जोशी, डॉ. प्रदीप सलाल, डॉ. अनुज उपाध्याय, डॉ. हेम चंद तिवारी एवं प्रियंका ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अशोक पंत, एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुस्यूनी, पीटीए अध्यक्ष गंगा मेहरा, एसएमसी सदस्य लक्ष्मण राम, संजय पांडे, टीडी भट्ट, डॉ. निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भगवत सिंह बगड्वाल, प्रमोद पांडे, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी एवं कविता जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments