बागेश्वर: राज्य स्तरीय विद्यालयीय ताइक्वाण्डो प्रति​योगिता शुरू

👉 07 जिलों के 155 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता का…

राज्य स्तरीय विद्यालयीय ताइक्वाण्डो प्रति​योगिता शुरू

👉 07 जिलों के 155 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पार्वती दास और दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने किया। विधायक दास ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओं के होने से छात्र छात्राओं का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही खेल प्रतिभाओं को अधिक मौके भी मिलते है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की।

प्रतियोगिता में सात जनपदों के 155 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधमसिंह नगर टीमे प्रतियोगिता के लिए बागेश्वर पहुंची है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में करीब 100 मैचों का आयोजन किया जाएगा। यहां से विजेता प्रतिभागीयों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होगा। दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिला लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतराष्टीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा की बागेश्वर में राज्य स्तरीय खेल होना गौरव की बात है। सभी खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया की जिले में दो दिवसीय ताईक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है जिसमे सात जिले के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *