अल्मोड़ा: पतंजलि कार्यालय में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम, गुरु की महत्ता पर डाला प्रकाश

अल्मोड़ा। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में धारानौला अल्मोड़ा में स्थित पतंजलि कार्यालय में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर गुरु-शिष्य परंपरा पर विस्तार…

अल्मोड़ा। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में धारानौला अल्मोड़ा में स्थित पतंजलि कार्यालय में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर गुरु-शिष्य परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और गुरु के प्रति सदैव समर्पण भाव रखने का आह्वान किया गया। इससे पहले समाजसेवी स्व. धनी साही के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अंत में तय हुआ कि आगामी 19 जुलाई को स्थान चयनित कर समाजसेवी स्व. धनी साही की स्मृति में पौधारोपण किया जाएगा। जिसका नाम स्व. धनी साही स्मृति वन रखा जाएगा। पतंजलि महिला समिति में स्व. धनी साही के निधन से रिक्त हुए पद को भरने के लिए जल्द ही समिति की बैठक होगी। गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी जसोद सिंह बिष्ट, जिला युवा प्रभारी अमन नगरकोटी, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रुप सिंह, रानीखेत के जिला प्रभारी मनोहर सिंह, महिला समिति की तुलसी सिराड़ी, योग प्रचारिका खष्टी बसेड़ा, आशा पंत, डा. बीपी कोठारी, रमेश बहुगुणा, राजेश कुमार, कृपाल सिंह बिष्ट, शीला मिश्रा, ज्योति सतवाल, दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *