आरसेटी अल्मोड़ा ने निकाली तिरंगा रैली, डीएम ने की भरपूर सराहना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया। तिरंगा यात्रा हवालबाग से प्रारम्भ हो कर कोसी बाजार होते हुये वापस अल्मोड़ा आयी तथा जलाल बैण्ड से शिखर तिराहा होते हुये विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट और वापस हवालबाग विकास खण्ड पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी द्वारा विकासखंड हवालबाग मुख्यालय के प्रांगण पर किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट एवं विकासखण्ड, आरसेटी के कर्मचारीयों व आरसेटी के भूतपूर्व प्रशिक्षणर्थीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा युवाओं को स्वतन्त्रता के महत्तव को समझाते हुये स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयों के योगदान को याद किया। उन्होंने युवाओं से देश के विकास के लिये आगे आने को आवहान किया। इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुये आरसेटी के निदेशक हकीकत राय भारद्वाज द्वारा तिरंगा रैली की यात्रा रूट को समझाया गया। रैली का संचालन अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11.30 पर डी०डी०ओ० अल्मोड़ा द्वारा तिरंगा फहरा कर किया। उसके बाद रैली हवालबाग होते हुए कोसी बाजार के पश्चात अल्मोड़ा बाजार पहुंची अल्मोड़ा से वापस हो कर विकास भवन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पर जिलाधिकरी द्वारा रैली का स्वागत करते हुये रैली मे तिरंगा फहरा कर सभी का मनोबल बड़ाया। जिलाधिकारी द्वारा देश प्रेम भावना को जागृत करने कि यह एक अच्छी पहल बताया गया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों मे एस०एच०जी० के सदस्यों को शामिल करने का आहवाहन किया गया। अंत मे निदेशक द्वारा रैली सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पुलिस प्रशासन अल्मोड़ा, खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग सभी का आभार व्यकत किया। रैली के संचालन में राजेन्द्र सिंह, हरीश सती, दयाल फर्त्याल, पीयूष साह, देवेन्द्र सिंह, मनोज चौहान आदी ने सक्रिय सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *