रामनगर। गर्जिया मंदिर समिति के सचिव देवी दत्त दानी ने बताया कि आठ जून से धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोलने के सरकारी फैसले के बावजूद मंदिर समिति गर्जिया मंदिर को तीस जून तक बंद ही रखेगी। यह दानी ने बताया कि तीस जून को समिति एक बार बैठक करेगी और मंदिर के कपाट खोलने के निर्णय पर विचार करेगी।
ब्रेकिंग न्यूज : कल से नहीं खुलेंगे गर्जिया माता के कपाट, मंदिर समिति का निर्णय -फिलहाल 30 जून तक रहेगा मंदिर बंद
रामनगर। गर्जिया मंदिर समिति के सचिव देवी दत्त दानी ने बताया कि आठ जून से धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोलने के सरकारी फैसले…