⏭️ एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार,, मुकदमा दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ’ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को सफल बनाने के लिए जनपद में पुलिस लगातार अपना अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में एक पिकअप से 06 लाख से अधिक कीमत का गांजा पकड़ा है। जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पिकअप सीज कर ली गई है। यह मामला जिले के सल्ट थाना क्षेत्र का है।
थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत रात्रि थाना क्षेत्र के कठपतिया से 02 किमी आगे सराईखेत रोड पर चेकिंग की। तो इस दौरान सराईखेत से आ रही महिंद्रा पिकअप संख्या-यूके 04 सीए 3964 को रोका और तो वाहन चालक गाड़ी से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने वाहन चालक के बगल की सीट में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया और वाहन की तलाशी ली। तलाशी में वाहन से 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में कुल 40.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर आरोपी ्रहरीश चन्द्र नेगी उर्फ क्षेत्रपाल को गिरफ्तार करते हुए फरार चालक के बारे में जानकारी ली। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि फरार व्यक्ति ही वाहन स्वामी है, जिसका नाम रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को सीज करते हुए थाना सल्ट में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं फरार आरोपी रवींद्र रावत को गिरफ्तार करने के प्रयास चल रहे हैं, जो ग्राम हंसाली सराईखेत, सल्ट, अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के साथ हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र व संजू कुमार, कांस्टेबल मदन सिह शामिल रहे।