बागेश्वर। कांडा थाना क्षेत्र कमेड़ीदेवी के लोग आजकल चोरों से खासा परेशान हैं। ये चोर खड़ी गाड़ियों से कभी तेल चुरा रहे हैं तो कभी गाड़ियों में लगी एसेसरीज ही उड़ा ले जा रहे हैं। रात होते ही ये शातिर चोर क्षेत्र में बेधड़क वारदात को अंजाम दे भाग जाते हैं। घटनास्थल से कुछ मीटर दूरी पर ही कमेड़ीदेवी पुलिस चौकी भी है। इसके बावजूद इन चोरों को पुलिस का डर भी नहीं है। बीते कुछ दिनों से कमेड़ीदेवी के लोग चोरों की दहशत के साये में जी रहे हैं। घर के बाहर खड़े आजीविका के संसाधन खतरें की जद में जो हैं।
नैनीताल ब्रेकिंग : दुनिया में पहली बार 2170 मीटर की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, देखें वीडियो
कमेड़ीदेवी निवासी कमल भौर्याल के घर से कुछ दूरी पर दो स्कूल बसें खड़ी रहती हैं विगत दिनों चोरों ने 150 लीटर तेल चुरा लिया। यहां से कुछ मीटर दूरी पर मनोज राठौर ने अपनी गाड़ी खड़ी थी। जिसे 25,000 की एसेसरीज चोरी हो गई। पास में खड़ी गाड़ी का नम्बर प्लेट उखाड दिया। इन हरकतो से लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने कमेड़ीदेवी चौकी पहुंच चोरों व अराजकतत्वों को पकड़ने की गुहार लगाई। साथ में स्थानीय लोगों ने रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है। कमेड़ीदेवी चौकी इंचार्ज सुरभि राणा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बागेश्वर न्यूज़ : जौलकांडे भ्रमण के दौरान डीएम ने किया प्रवासी के रेस्टोरेंट का शुभारंभ