‘जीएसटी बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना के तहत सम्मानित हुए लोग

👉 अल्मोड़ा सर्किट हाउस में आयोजित हुआ कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ओहो रेडियो उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ‘जीएसटी बिल लाओ इनाम पाओ’…

‘जीएसटी बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना के तहत सम्मानित हुए लोग

👉 अल्मोड़ा सर्किट हाउस में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ओहो रेडियो उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ‘जीएसटी बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना के तहत मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों को जीएसटी और देश की अर्थ व्यवस्था में इसका योगदान के बारे में समझाया जा रहा है। इसके साथ ही बिल के आधार खरीददारी कर रहे और ईमानदारी से टैक्स अदा कर रहे व्यापारियों या उपभोक्ताओं को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दिए जा रहे हैं और सम्मानित किया जा रहा है।

इसी क्रम में ऐसा ही कार्यक्रम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में आयोजित हुआ। जहां लोगों को सम्मानित किया गया और जीएसटी संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी टैक्स पेयर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोगों को ईमानदारी से टैक्स अदा करना चाहिए, ताकि देश के विकास में अहम योगदान हो सके। कार्यक्रम में आरजे काव्य (फाउंडर, CEO OHO RADIO), स्टेट टैक्स ऑफिसर, नितिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *