प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल रात्रि में संग्रामगढ़ इलाके के मनोहरपुर रामपुर डाबी में एक महिला सुनीता सरोज की सीएचसी संग्रामगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि महिला बीमार थी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इसी क्रम में मृतका के पति जवाहर लाल व गांव के अन्य 2 लोग विजय कुमार व रामप्रसाद की भी मौत हो गयी। पूरे प्रकरण की जांच में पता चला कि इन सभी ने 13 मार्च को शराब पी थी और उसके बाद सभी बीमार हो गये। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, कवीन्द्र प्रताप सिंह व प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।