सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत कोतवाली के प्रभारी रमेश बोरा एवं एसआई निखिलेश बिष्ट ने रानीखेत क्षेत्र में शराब के नशे के साथ ही बिना कागजात वाहन चलाने पर चार चालकों को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया जबकि 5 वाहन सीज कर लिये।
गिरफ्तार चालकों में गरमपानी, भवाली नैनीताल निवासी मारुति जैन संख्या यूके-04 बी-7635 का चालक दयाल सिंह पुत्र जीवन सिंह, ग्राम मुगोड़ी गनियाद्योली, रानीखेत निवासी स्कूटी संख्या यूके-01 सी-2006 का चालक सुन्दर सिंह पुत्र लाखन सिंह, ग्राम डोडाखाल देवलीखेत रानीखेत निवासी मोटरसाईकिल संख्या डीएल-13 एसएन-2208 का चालक हरीश सिंह पुत्र बचे सिंह तथा गनियाद्योली रानीखेत निवासी स्कूटी संख्या यूके-01 बी-3534 का चालक गोविन्द सिंह पुत्र चन्दन सिंह शामिल हैं। इनके अलावा रानीखेत पुलिस ने चालक जीवन सिंह पुत्र स्व. रुप सिंह, निवासी गनियादौली रानीखेत के मोटरसाईकिल संख्या यूए-04 ए-2286 को सीज कर लिया।
अल्मोड़ा न्यूज: चार चालक गिरफ्तार और पांच वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारानीखेत कोतवाली के प्रभारी रमेश बोरा एवं एसआई निखिलेश बिष्ट ने रानीखेत क्षेत्र में शराब के नशे के साथ ही बिना कागजात वाहन…