डीडीएम नाबार्ड ने दिए नव कार्य योजना तैयार करने के निर्देश, आरतोला में बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नाबार्ड द्वारा गठित महामृत्युंजय निधि स्वायत्त सहकारिता (किसान उत्पादक संगठन) पनुवानौला, धौलादेवी के संचालन मण्डल की पी०एम०आई०सी बैठक में मौजूदा कार्यों पर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नाबार्ड द्वारा गठित महामृत्युंजय निधि स्वायत्त सहकारिता (किसान उत्पादक संगठन) पनुवानौला, धौलादेवी के संचालन मण्डल की पी०एम०आई०सी बैठक में मौजूदा कार्यों पर गहन चर्चा के अलावा नव कार्य योजना बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

पटोड़िया फार्म आरतोला में हुई बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गिरीश पंत द्वारा वर्तमान में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया एवं आगामी वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही सह एफ०पी०ओ० के सी०ई०ओ० पंकज पाण्डे द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये कार्यों के बारे में चर्चा की।

उन्होंने बताया कि एफ०पी०ओ० ने अभी तक 300 से अधिक कृषकों/पशुपालकों को एफ०पी०ओ० की सदस्यता—शेयर धारक बनाया है। संचालक मण्डल के अध्यक्ष मदन सिंह गैड़ा, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष कृष्ण पाण्डे, सचिव प्रकाश तिवारी, महेन्द्र सिंह गैड़ा, गोकुल वाणी आदि सदस्यों द्वारा नयी कार्य योजना चाय बोर्ड, सब्जी उत्पादन, स्थानीय उत्पाद दाल, अनाज आदी के लिये कार्य योजना बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में न्याय पंचायत प्रभारी कृषि विभाग पनुवानौला कनुप्रिया, चाप बोर्ड सहकारिता के अध्यक्ष नागेश पंत, डॉ. दिनेश भौसले, एस.पी० सोलवेंट के विपणन अधिकारी अमेंद्र सिंह, निदेशक निधि संस्था डॉ. सुनील पाण्डे द्वारा कार्य योजना बनाने में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन बोरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *