अल्मोड़ा न्यूज: पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपी गिरफ्तार, छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था आरोपी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभिकियासैंण क्षेत्र के एक इंटर कालेज में छात्राओं से अश्लील मैसेज भेजने की शिकायतें पुलिस ने सही पाई हैं। विवेचना के दौरान पुलिस…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भिकियासैंण क्षेत्र के एक इंटर कालेज में छात्राओं से अश्लील मैसेज भेजने की शिकायतें पुलिस ने सही पाई हैं। विवेचना के दौरान पुलिस को ऐसे साक्ष्य मिले हैं। इस मामले पर छात्रा ने तहरीर भी दी। विवेचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य जैसे गरिमामयी पद पर तैनात है। यह मामला पूर्व में प्रकाश में आया था।
मामले के मुताबिक भिकियासैंण क्षेत्र के एक इंटर कालेज की छात्रा की तहरीर के आधार पर राजस्व उप ​निरीक्षक क्षेत्र बिनोली स्टेट, भिकियासैंण में 30 सितंबर 2020 को मुकदमा पंजीकृत हुआ था। धारा 354(क), 354(घ) आईपीसी व पोक्सो अधिनियम बनाम प्रमोद कुमार दुर्गापाल नामक इस मामले को 6 अक्टूबर 2020 को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया। जिसकी विवेचना चौखुटिया थाने की महिला उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा के सुपुर्द की गई। विवेचना के दौरान 48 वर्षीय आरोपी प्रमोद कुमार दुर्गापाल पुत्र स्व. उर्वादत्त दुर्गापाल, हाल निवासी चंपानगर, तहसील—स्याल्दे, जनपद अल्मोड़ा (मूल निवासी सिविल लाइन्स, रामनगर, जनपद नैनीताल) के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए गए। थानाध्यक्ष चौखुटिया के नेतृत्व में विवेचक ने टीम गठित कर आज चंपानगर से आरोपी प्रमोद कुमार दुर्गापाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में महिला उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा, एसआई सुनील धानिक, कांस्टेबिल वीरेंद्र राय, नीरज कुमार, दीपक कुमार व हर्षबहादुर पाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *