नालागढ़। ग्राम पंचायत किरपालपुर के निक्कूवाल में नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने जनता की समस्याओं को सुना। वहां पहुंचने पर ठाकुर का जनता ने जोरदार स्वागत किया। जनता ने भाजपा नेता को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जनता की डिमांड के अनुसार समुधायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए की राशि, महिला मण्डल भवन के लिए दो लाख, पिंद्र व अन्य के घर के लिए पुलिया व डंगे के लिए 2.50 लाख और जिम के लिए पैसा दिलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राशि जल्दी से जल्दी पंचायत में दे दी जाएगी। जिसे की जनता के कार्य को जल्दी-जल्दी करवाया जा सके।
निक्कूवाल में पानी की समस्या को देखते हुए पानी की सप्लाई को सही ढंग से किया जाएगा, ताकि जनता को कोई समस्या ना रहे। उन्होंने बताया कि पंचायत पानी ,बिजली, गलियों और गांव में किसी भी प्रकार की हर समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा। सभी कार्य को करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि जनता को राहत मिल सके केएल ठाकुर ने बताया कि जनता की बची हुई सिंचाई से वंचित जमीनों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।इस मौके पर पंचायत के पूर्व उप प्रधान मुकेश सैनी, पूर्व प्रधान गुर प्रताप बब्बू, बलविंदर चौधरी, सतीश कुमार,निर्मल सिंह,वार्ड पंच प्रेम चौधरी, पींद्र सिंह, जगतार सिंह, जरनैल सिंह, रतन सिंह लंबरदार , रमेश कुमार, सम्पूर्ण सिंह व पंचायत के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।