बड़ी ख़बर, उत्तराखंड : कब तक अपनी नाकामी छुपायेगी सरकार ! निदेशालय पहुंचे विधायक को झेलना पड़ा बेरोजगारों का आक्रोश, भारी बारिश में भी जोरदार प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन डायट डीएलएड संघ का सरकार के विरोध में संघ के बैनर तले निदेशालय में चल रहे धरने के दौरान…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन डायट डीएलएड संघ का सरकार के विरोध में संघ के बैनर तले निदेशालय में चल रहे धरने के दौरान आज रूद्रप्रयाग के विधायक भगत सिंह चौधरी जैसे ही पहुंचे उन्हें बेरोजगारों द्वारा लगाई जा रही नारेबाजी व गुस्से का सामना करना पड़ा।

प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा संघ को 02 अगस्त से कोर्ट में सुनवाई कर लंबित केस का जल्दी निस्तारण कर शिक्षक भर्ती पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, परन्तु इतने दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा nios संगठन व अन्नू पंत द्वारा डाली गई जनहित याचिका का कोर्ट में कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से कोर्ट की सुनवाई में देरी हो रही है। ऐसे ही लेट लतीफी के चलते कोविड की तीसरी लहर भर्ती में फिर से रोडा अटकाएगी और
सरकार को अपनी नाकामी छिपाने का पुनः अवसर मिल जाएगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : शंकर दत्त शर्मा बने मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी, आदेश जारी

आज धरना के दूसरे दिन ही निदेशालय में भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने संघ की सुध लेने निदेशालय परिसर में पहुंचे, परन्तु प्रशिक्षितों ने विधायक के सामने बारिश में ही जमकर नारेबाजी की। स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि वह यहां से तब तक नहीं उठेंगे जब तक सरकार कोर्ट में लंबित सभी केस को जल्दी निस्तारण कर उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं कर देती। साथ ही संघ द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी के सामने निदेशालय परिसर में बारिश में घूम—घूम कर सरकार व विभाग के विरोध में जुलूस निकालते हुए जमकर नारेबाजी की गई।

उत्तराखंड : कब तक अपनी नाकामी छुपायेगी सरकार ! निदेशालय पहुंचे विधायक को झेलना पड़ा बेरोजगारों का आक्रोश, भारी बारिश में भी जोरदार प्रदर्शन

विधायक द्वारा संघ को आश्वासन देते हुए कहा गया कि सरकार बेरोजगारो को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्दी ही शिक्षक भर्ती का निपटारा करते हुए आप लोगों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। धरने की रणनीति स्पष्ट करते हुए डीएलएड संघ के सचिव हिमांशु जोशी द्वारा सरकार को चेताया गया गया कि मांग पूरी ना होने पर धरना समय के साथ और उग्र होगा और रैली, क्रमिक अनशन, डिप्लोमा वापसी आदि कार्य करने पर मजबूर होंगे।

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने की वंदना कटारिया से बात, 25 लाख दिये जाने की घोषणा, किया जाएगा तीलू रोतेली पुरस्कार से सम्मानित

आज धरने में संघ हिमांशु जोशी, कोषाध्याक्ष गौरव, अरविंद नेगी,शुभम पंत अखिलेश, प्रकाश दानु, मुकेश चौहान, दीपक बिष्ट, मन्नू, तृप्ती जोशी, संदीप थपलियाल, अनूप व अन्य डायट प्रशिक्षित मौजूद रहे।

देहरादून : चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनैशन, मुख्यमंत्री ने किया मेगा वैक्सीनैशन कैम्प का शुभारंभ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *