अल्मोड़ा : फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, बजरंगी टाइटन को मिला विजेता का खिताब

⏩ स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा मेमोरियल 6 A साइड फुटबॉल टूर्नामेंट एनटीडी 2022 अल्मोड़ा ⏩ विजेता टीम को एक 11 हजार नगद और विजेता ट्रॉफी ⏩…

⏩ स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा मेमोरियल 6 A साइड फुटबॉल टूर्नामेंट एनटीडी 2022 अल्मोड़ा

⏩ विजेता टीम को एक 11 हजार नगद और विजेता ट्रॉफी

⏩ उपविजेता टीम जेएमएफसी एनटीडी को 5 हजार और ट्रॉफी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रैमजे हीरा डूंगरी खेल मैदान में स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जेएमएफसी एनटीडी व बजरंगी टाइटन के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बजरंगी टाइटन की टीम ने जेएमएफसी एनटीडी की टीम को 02 के मुकाबले 0 गोल से परास्त किया। इस मैच में रेफरी ताबिश सिद्धकी वह असिस्टेंट रेफरी सार्थक रौतेला व लोकेश रावत रहे।

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अंकित बोहरा, मैन ऑफ द टूर्नामेंट बजरंगी टाइटन के कवि रहे। बेस्ट गोल कीपर मोहित अधिकारी रहे, गोल्डन बूट का अवार्ड सनी को मिला, बेस्ट डिफेंस प्रियांशु बिष्ट को, इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड क्षितिज अग्रवाल को तथा बेस्ट फॉरवर्ड योगेश को मिला। मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा द्वारा विजेता टीम को एक 11 हजार नगद और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई तथा उपविजेता टीम को 5 हजार और ट्रॉफी प्रदान की गई। इससे पूर्व मैदान के सौंदर्यीकरण समतलीकरण के लिए सांसद द्वारा हर संभव सहायता देने का का वायदा किया गया। मैदान में रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु फ्लड लाइट और मैदान में चेंजिंग रूम के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही।

इस मौके पर एनटीडी एनटीडी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी, सचिव सोनू मटियानी, नरेश वर्मा, सभासद सौरव वर्मा, भैरव गोस्वामी, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, अरविंद बिष्ट, शैलेंद्र शाह, आबिद अली, अकरम खान, शेर अली खान, दीपक वर्मा, दीपक साहू, रंजीत भंडारी, धीरेंद्र मर्तोलिया, भुवन तिवारी, राजू बिष्ट, परितोष जोशी, पंकज कांडपाल, एलके पंत, धर्मेंद्र बिष्ट, दीपक शाही, पंकज टम्टा, राजेंद्र प्रसाद गुरुरानी, राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और कॉमेंट्री गिरीश धवन द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *