यूएस नगर एसएसपी ने किए 39 उप निरीक्षकों के किए तबादले

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात 39 उप उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए। साथ ही सभी को…

Transfer

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात 39 उप उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए। साथ ही सभी को नवीन तैनाती भी दे दी गई।

पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राजीव उप्रेती को वाचक पुलिस अधीक्षक, जीवन सिंह चुफाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। भूपाल राम पौरी को प्रभारी चौकी पतरामपुर, विनय मित्तल को जसपुर, ललित सिंह दिगारी को जसपुर, नरेन्द्र कुमार को थाना कुंडा, संतोष देवरानी को काशीपुर, देवेन्द्र सिंह सामन्त को काशीपुर, कंचन पलड़िया को काशीपुर, राकेश राय को आइटीआइ और उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह का बाजपुर तबादला किया है।

इसके अलावा उप निरीक्षक मोहन सिंह बोरा को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़ा, चन्द्र सिंह को थाना गदरपुर, महेश चन्द्र को थाना गदरपुर, उमेश सिंह रजवार को रुद्रपुर, मोहन चंद्र जोशी को रुद्रपुर, भूपेंद्र रंसवाल और विकास कुमार को कोतवाली रुद्रपुर तथा उप निरीक्षक लोकेश रावत और विकास रावत को थाना ट्रांजिट कैंप, उप निरीक्षक हेम चंद्र पंत और संजय सिंह को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर भेजा गया है।

साथ ही उप निरीक्षक मोहन चन्द्र भट्ट को पुलिस लाइन से चौकी सिडकुल, बृजमोहन भट्ट को कोतवाली किच्छा, ओम प्रकाश सिंह को कोतवाली किच्छा, सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल और पवन कुमार को थाना पुलभट्टा,उप निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी और इन्द्र सिंह ढेला को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज, उप निरीक्षक हरीश महर और संजय कुमार को थाना नानमत्ता तथा भवान सिंह नैनवाल और किशोर पन्त को थाना खटीमा में तबादला किया है।

उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, मनोज धौनी को प्रभारी चौकी चूका झनकइया तथा वेद पाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना बाजपुर भेजा गया है। उप निरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा को थाना आइटीआइ, दीपक जोशी को किच्छा से कोतवाली काशीपुर और सत्य प्रकाश रायपा को रुद्रपुर कोतवाली से फारेंसिक फील्ड यूनिट भेजा गया है। नीचे देखें पूरी सूची

यह भी पढ़े : नैनीताल : नहाते हुए होटल में महिला का बनाया वीडियो – मचा बवाल, कर्मचारी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *