BageshwarUttarakhand
कपकोट: जागरूकता शिविर में दी विविध जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कपकोट के पोथिंग गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिजा जज नरेंद्र दत्त के मार्गदर्शन में हुआ।
शिविर में सचिव जयेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम, इंटरनेट मीडिया फ्राड्स, स्कैम, नशा व ड्रग्स आदि के दुष्प्रभाव लोगों को बताए। बाल विवाह, मोटर वाहन अधिनियम, निःशुल्क कानूनी सहायता, वन कानून, उत्तराखंड यौन उत्पीड़न समेत अन्य अपराधों से पीड़ित सहायता योजना की जानकारी प्रदान की। नालसा योजना की विस्तृत जानकारी दी। शिविर का संचालन पीएलवी भगवत कोरंगा ने किया।